दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट में आप समझेगें कि Eid Mubarak Wishes In Hindi - ईद मुबारक से कुछ नया प्रेरणा लेना बहुत लाभकारी होता है।
ईद मुबारक हो जरूरी तो है ही, लेकिन संदेश भी ग्रहण करना उचित होता है।10+ Eid Mubarak Wishes In Hindi 2023 | ईद मुबारक विशेष हिंदी में
Eid Mubarak Wishes #01 :-
" दूसरे व्यक्ति आपके साथ वही कर सकता है,
जैसा व्यवहार या आचरण आप दूसरे के साथ
करने का प्रयास करते हैं
इंसानियत को अपनाए इस ईद में।
इस प्रेरणा को ग्रहण करते हुए
ईद मुबारक "
.webp)
Eid Mubarak Wishes #02 :-
" खुदा मुझे इस धरती पर इसीलिए भेजा है,
क्योंकि मैं दूसरे बेसहारों के कल्याण के लिए
कुछ कार्य कर सकूँ।
बेसहारा को सहारा की प्रेरणा
ग्रहण करते हुए
ईद मुबारक हो मेरे दोस्तों "
Eid Mubarak Wishes #03 :-
" जन्नत के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए
दुख-तकलीफों के साथ कुछ पल के लिए
सुख का अनुभव करते हुए खुदा के द्वारा मिला
इस प्यारी जिन्दगी का उपहार को
सही रास्ते पर कदम बढ़ाते हुए
" केवल दिखावा करने के लिए जिन्दगी को जीनेका प्रयास न करें , बल्कि दिखावा के बिना भीइस प्यारी एक जिन्दगी को उद्देश्य पूर्ण बनायाजा सकता है।
ईद मुबारक हो मेरे यारों। "
Eid Mubarak Wishes #05 :-
" पवित्र कुरान जरूर पढ़ें,
क्योंकि जिन्दगी को और आसान
करने में बहुत ही सहायक होता है।
पवित्र कुरान से संदेश ग्रहण करते हुए
ईद मुबारक हो। "
Eid Mubarak Wishes #06 :-
" परिवारों के बीच खुशियाँ जरूर बाँटें,
क्योंकि खुशियाँ बाटने से ही खुशियाँ बढ़ती है।
खुशी को व्यक्त करने का प्रेरणा लेते हुए
हार्दिक ईद मुबारक हो। "
Eid Mubarak Wishes #07 :-
Eid Mubarak Wishes #08 :-
Eid Mubarak Wishes #09 :-
Eid Mubarak Wishes #10 :-
Eid Mubarak Wishes #11 :-
.webp)
दोस्तों, इस पोस्ट में आपने Eid Mubarak Wishes In Hindi - ईद मुबारक
से कुछ प्रेरणा लेने की कोशिश किए हैं।
आपको ईद मुबारक हो और अपने परिवारों के साथ खुशियाँ बाँटिए।
अपना बहुमूल्य निकालकर पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!
" ईद का चाँद देखकर हमें बहुत खुशी होती है,
क्योंकि चाँद से हमें जिन्दगी कोप्रगतिशील बनाने के लिए कई संदेश लेना चाहिए ।
ईद के चाँद से प्रेरणा लेते हुएसच्चे मन और दिल से आपको ईद मुबारक हो। "
Eid Mubarak Wishes #08 :-
" अपने माता-पिता और गुरूजनों कासच्चे नीयत से इज्जत करते रहें,
क्योंकि माता-पिता खुद को कई तरीकों सेअभाव सहते हुए भीलअपने संतान को अभावसे मुक्त करने जिन्दगी भर करते रहते हैं औरसच्चा गुरूजन आपके आचरण को सुधारने मेंसमय बर्बाद करते हैं।
अपने प्रियजनों को सम्मान करते हुएइस ईद मुबारक हो। "
Eid Mubarak Wishes #09 :-
" आपने अपने जिन्दगी में चमकती तारों कीतरह चमकते रहें और अपने आसपास के माहौलको सकारात्मक बनाने की कोशिश जरूर करें
सकारात्मकता को अपनाते हुए
Eid Mubarak "
Eid Mubarak Wishes #10 :-
दूसरे के चेहरे पर मुस्कान लाना एक तरह काखुदा का संदेशवाहक बनकर उभरने के समान होता है
दुखी व्यक्ति में मुस्कान लाने सीख लेेते हुए
ईद मुबारक हो
Eid Mubarak Wishes #11 :-
" आपकी मनोकामना पूर्ण हो,
आप इंसानियत का पाठ पढ़ चुके हैं,
आप दूसरे के कल्याण के लिए कार्य करते हैं,
आप के लिए जन्नत का दरवाजा खुला हुआ है,
आपके कार्य के द्वारा कई लोगों को मुस्कान मिलता है।
इस संदेश को अपनाते हुए विनम्रभाव से
ईद मुबारक हो "
.webp)
निष्कर्ष :-
ईद के अवसर पर कुछ-न-कुछ संदेश जरूर सीख लेना चाहिए।
दोस्तों, इस पोस्ट में आपने Eid Mubarak Wishes In Hindi - ईद मुबारक
से कुछ प्रेरणा लेने की कोशिश किए हैं।
आपको ईद मुबारक हो और अपने परिवारों के साथ खुशियाँ बाँटिए।
अपना बहुमूल्य निकालकर पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!