फादर्स डे पर निबंध। father's day essay in Hindi
फादर्स डे पर निबंध
फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को धूमधाम के साथ मनाते हैं। फादर डे पिता के भावनाओं का आदर एवं सम्मान देने के लिए यह दिवस मनाये जाते हैं। ये दिवस विश्व भर में मनाया जाने वाला दिवस होता है। कई बच्चे अपने-अपने ढंग से विभिन्न अंदाज के साथ इस दिवस को सेलिब्रेट कर खुशियां बांटते हैं जिस तरह से मदर डे मनाया जाता है उसी अंदाज में फादर डे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। फादर्स डे पर निबंध तथा आदर्श पितृ दिवस पर निबंध हिंदी में / 10 लाइन को इन माध्यमों से पढ सकते है।
लोग बाजारों से फूल माला और सुंदर सुंदर उपहार खरीदते हैं। खुशियां को प्रकट करने के लिए अनोखे अनोखे गिफ्ट खरीदते हैं। इसकी तैयारियां बहुत पहले से ही करना शुरू कर देते हैं तो चलिए फादर्स डे पर निबंध हिन्दी में पढ सकते है।
फादर्स डे पर निबंध 650 शब्दों में। father's day essay in Hindi
फादर्स डे सबसे महत्वपूर्ण दिवस में से एक हैं। पूरे विश्व भर में पितृ दिवस को फादर डे के रूप में मनाया जाता है। पिता के लिए समर्पित यह दिवस माना जाता है। यह उत्सव मात्री ( माता ) दिवस की तरह ही पितृ ( पिता ) दिवस को भी मनाया जाता है। जून के तीसरे रविवार को हर्षोल्लास एवं प्रफुल्लित होकर मनाते हैं। पितृ को पिता जनक परम कहकर भी पुकारा जाता है जितना महत्व मात्री दिवस का होता है। पितृ दिवस का भी उतना ही महत्व माना जाता है। विश्व स्तर पर इस दिन बड़े बड़े कार्यक्रम किए जाते हैं। सर्वप्रथम बार फादर्स डे 5 जुलाई 1908 को मेथोडिस्ट चर्च में मनाई गई थी।
वर्जिनियां के रहने वाले डॉक्टर के द्वारा इस दिवस की शुरुआत की गई थी। मात्री दिवस के तर्ज पर पितृ दिवस हर साल मनाया जाता है। पिता दानवान होते है बच्चों को हमेशा आगे बढ़ाने उँचाई छूने का हौसला देते हैं एवं हर रास्ते में सहारा देने के लिए खड़े रहते हैं। इन्हें इस मौके पर याद करने एवं आदर सम्मान देने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में पितृ दिवस को मनाया जाता है। 1913 में इसके लिए विधेयक लाया गया पिता के योगदान को सराहने के लिए 1924 में अमेरिकी राष्ट्रपति केल्विन ने पितृ दिवस मनाने को लेकर घोषणा किया।
बच्चे को अच्छे संस्कार देने एवं उनके सपनों को सजाने के लिए रास्ता तैयार करते हैं। एक पिता अपने बच्चों की हर इच्छाओं को पूरा करने के लिए कठिन से कठिन रास्तों को पार करने की क्षमता रखते हैं इसीलिए किसी भी परिवार का जिम्मेदारी बच्चे के पिता ही कहलाता है। मां का जितना प्यार हमें मिलता है उससे ज्यादा प्यार देने की कोशिश हमसबों के पापा करते हैं। मां-बाप के आशीर्वाद से बच्चे आगे बढ़ते हैं।
मां को ममता का सागर कहा जाता है तो पिता को दया का सागर कहा जाता है मां बाप के प्यार को अंतर नहीं किया जाता है। हमारा नजरिया अलग हो सकता है लेकिन उद्देश्य होता है एक कि वे हमेशा अच्छा काम करें अपनी शिक्षा ले और नाम रोशन करें उन माता-पिता का सपना यही होता है। बचपन से ही उनका पालन पोषण दुलार से करते हैं और जितना हो सके उतनी अच्छे स्कूलों में एडमिशन कराते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करते हैं उनके भविष्य की चिंता करते हैं इसलिए फादर डे के दिन उनका सम्मान करने के लिए प्रतिवर्ष जून के तीसरे रविवार पितृ दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अमेरिकी महिला के बचपन के दिन थे उसका नाम सोनेरा डोड बताई जाती है। उनके छोटी सी उम्र में ही इनकी मां का देहांत हो गया था। इन्हीं वजहों से सोनेरा डोड की पालन-पोषण उनके पिता विलियम स्मार्ट ने किया था। मां की कमी कभी महसूस नहीं होने दिया था। इस कठिन परिस्थिति में भी मां की तरह ही प्यार दिया। इसी खुशी को व्यक्त करने एवं धन्यवाद देने के लिए 1909 में फादर्स डे के नाम से मनाने की सोची थी।
मदर डे के दिन चर्च में उपदेश सुनने के बाद फादर डे के प्रति भी सम्मान भाव से मनाने का प्रण लिया। चर्च के कई पादरी ने इसका समर्थन किया 1909 में मदर्स डे मनाने के बाद 1910 में पहली बार वाशिंगटन में फादर्स डे के रूप में मनाया गया। कई वर्षों बाद अधिकारी आधार पर अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन 1966 में जून के तीसरे रविवार को फादर डे मनाने की घोषणा किया। 1913 में विधेयक लाया 1924 में राष्ट्रपति के लिए ने इसकी घोषणा की।
इस दिन पिता को गिफ्ट दिया जाता है। कृतज्ञता एवं उनके आदर में यह दिन समर्पित माना जाता है। बड़े-बड़े स्कूल कॉलेजों में फादर्स डे का आयोजन भी किया जाता है। इस दिन विदेशों में अवकाश के रूप में भी मनाते हैं। उनके लिए प्रार्थना किया जाता है। परिवार संघ पार्टी एवं इमोशनल पत्र देकर खुशी को व्यक्त किया जाता है। जिसका मां नहीं होता है उसके लिए पिता ही सब कुछ होता है जिन्हें मां का प्यार नहीं मिलता है उसे पिता का भरपूर प्यार जरूर मिलता है।
आदर्श पितृ दिवस पर निबंध हिंदी में / 10 लाइन। 10 lines father's day essay in Hindi
1). पितृ दिवस को फादर्स डे कहा जाता है। इन्हें पापा, Dad इत्यादि कह कर पुकारा जाता है।
2). फादर्स डे प्रथम बार 5 जुलाई 1908 को फेयरमोंट के सेंट्रल में तो डिस्क के चर्च में मनाया गया था।
3). पिता को सम्मान और उनके द्वारा किए गए सभी कामों के लिए धन्यवाद देने की इच्छा से फादर डे के रूप में मनाया जाता है।
4). प्रत्येक वर्ष पितृ दिवस जून के तीसरे रविवार को दुनिया भर में मनाया जाता है।
5). सभी देशों में फादर्स डे मनाने को लेकर उत्साहित रहते हैं।
6). इस दिन बहुत सारे देशों में अवकाश रहती है।
7). 1924 में आधिकारिक रूप से फादर डे मनाने को लेकर घोषणा की गई थी।
8). जिस तरह से मां का हमारे जीवन में महत्व होता है उसी प्रकार पिता का महत्व होता है।
9). इस दिन अपने परिवार के साथ केक काटते हैं और पापा को उपहार भेंट करते हैं। ईश्वर से दुआएं मांगते हैं।
10). पितृ दिवस को सारे देश में धूमधाम से मनाते हैं।
फादर्स डे के निबंध में क्या जानकारी मिला:-What information was found in father's day essay: -
इसमें फादर्स डे पर निबंध हिंदी में । Father's Day Essay in Hindi ; फादर्स डे पर निबंध तथा आदर्श पितृ दिवस पर निबंध हिंदी में / 10 लाइन या शॉर्ट में क्रमबद्ध तरीके से जानकारी मिल चुकी होगी।